Jan samarth portal से Loan कैसे ले। Jan samarth portal क्या है। Jan samarth portal से Loan कैसे ले।
jan samarth kya hai
जन समर्थ से लोन कौन-कौन ले सकता है?
एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
आधार कार्ड होना चाहिये।
उम्र 18 प्लस होनी चाहिये।
व्यक्ति किसी भी किस्म के लिए आवेदन कर सकते हैं तो यदि आपको इनमें से कोई भी लोन चाहिए तो आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं चाहिये आप स्टूडेंट हैं या किसान हैं या बिजनेसमैन है या आजीविका हैं तो आप भी अप्लाई कर सकते हैं.
jan samarth portal registration kaise kare )
अब आप सोच रहे होंगे कि jan samarth पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, तो सबसे पहले आपको यह जान लेना है कि लोन लेने से पहले आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जैसे कि:-
आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक इनमें से सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है लेकिन फिलहाल के लिए हम बात करते हैं कि इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें उसके बाद जानेंगे कि लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है।
Google ओपन करें, jan samarth सर्च करें या फिर लिंक पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर डालें
Captcha डाले।
I have ready and Privacy Policy T&Conditions Disclaimer सेलेक्ट करे।
सिलेक्ट करते ही आपके सामने प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म्स और कंडीशन अथवा डिस्क्लेमर का पोर्टल खुल जाएगा, आपको नीचे करना है और Next, Next, Next बटन पर क्लिक करना है यदि आप पढ़ना चाहते हैं तो इसे विस्तार से पढ़ सकते है।
Get OTP पर क्लिक करें।
अब OTP डाले।
Submit OTP पर क्लिक करें।
अपना Email id डाले
Get OTP पर क्लिक करें।
यदि Email id नहीं डालना चाहते हैं तो नीचे Skip का option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आप jan samarth portal पर Register हो चुके हैं।
Jan samarth से Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आपको Google open करे jan samarth पोर्टल पर जाये।
इसके बाद mobile number डालकर Register कर ले।
अपनी personal information भरें।
कुछ दिन wait करना है जब तक अप्रुव नहीं कर देते हैं।
Jan samarth business Loan Apply
सबसे पहले jan samarth पोर्टल ओपन करें।
मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
Business Activity Loan केटेगरी सेलेक्ट करे।
Check Eligibility पर क्लिक करें।
अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Calculate Eligibility ऑप्शन पर क्लिक करे।
Congratulations we have found 1 scheme for your.
इसके नीचे आपको कितना लोन मिलेगा, इसके साथ कितना EMI जमा करना होगा, कितना साल का लोन मिलेगा वह भी दिखाई देगा यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो प्रोसीड पर क्लिक करें.
यदि आप Edit करना चाहते हैं यानी आपको लगता है कि नहीं इतना साल का लोन नहीं लेना है या फिर इतना पैसा का लोन नहीं लेना है तो आप एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
कर्ज लेने के लिए प्रोसीड पर क्लिक करे अब अपना आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स भरें ताकि Loan पर दिए गए पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए।
उम्मीद है कि इसी तरह का आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमेशा ab tak rajasthan पर विजिट कर सकते है
0 Comments